प्रयागराज। अतीक अहमद (Atique Ahmed) व अशरफ हत्याकांड में अब एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा अतीक अहमद (Atique Ahmed) के वकील ने किया है। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश की अफसरशाही हरकत में आ गई है। अतीक अहमद (Atique Ahmed) के वकील के बयान के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी
अतीक के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने दावा किया कि जल्द ही यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) पास पहुंच जाएगा। विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के बयान के बाद अब पूरे यूपी की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। हालांकि उनके इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा?