नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जा रहा है। तिसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया अच्छी स्थिती में पहुंच गया है। पहली पारी में आस्ट्रेलिया के बनाएं 338 रनों के जबाब में भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गयीं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
भारत की ओर से सर्वाधिक रनों का योगदान शुभमन गिल और पुजारा ने दिया। दोनों ने 50 50 रन बनाएं। पुजारा ने 50 रन बनाने के लिए 176 गेंदो का सामना किया। आस्ट्रेलिया के ओर से पैट कामिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। हेजलवुड और स्टार्क ने क्रमशः 2 और 1 विकेट लिए। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 94 रनों से पिछड़ गयीं। कंगारूओं ने अपनी दूसरी पारी में भी अच्छी शुरूआत की।
स्टम्पस तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 103 रन बना लिए है। आस्ट्रेलिया की ओर से लब्यूर्सन 47 और स्मिथ 29 रन बना के खेल रहें है। भारत की ओर से आर अश्विन और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। तिसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है।