HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यलो अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यलो अलर्ट जारी

दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम की मार ने सबको बेहाल कर दिया है। सोमवार को यहां भीषण गर्मी के साथ ही भी लू की स्थिति देखी गयी है। दिल्ली के रिज और आयानगर इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दरअसल, अप्रैल में लंबे समय बाद इतनी गर्मी देखी गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम की मार ने सबको बेहाल कर दिया है। सोमवार को यहां भीषण गर्मी के साथ ही भी लू की स्थिति देखी गयी है। दिल्ली के रिज और आयानगर इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दरअसल, अप्रैल में लंबे समय बाद इतनी गर्मी देखी गयी है। मौसम विज्ञान की माने तो 2022 के बाद अप्रैल में लू की स्थिति देखने को मिली है। इसके साथ के कई हिस्सों में भी भीषण गर्मी पढ़ सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

IMD ने अगले दो दिनों के दौरान मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 8 और 9 अप्रैल को लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 और 9 अप्रैल को भी दिल्ली में लू की स्थिति बनी रह सकती है।

इन दोनों ही दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज धूप और साफ आसमान की वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी।

मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD ने इस हफ्ते उत्तर भारत में बढ़ते तापमान को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तरी और मध्य भारत के राज्य, जैसे-हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अप्रैल में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए अभी से यलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसका मतलब है कि आम लोगों के लिए गर्मी बर्दाश्त करने वाली होगी, लेकिन बुजुर्गों, नवजात बच्चों और बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

 

पढ़ें :- KFC Toothpaste : फास्‍टफूड रेस्‍तरां केएफसी ने लांच किया 1100 रुपये का टूथपेस्‍ट, 48 घंटे में हो गया सोल्ड आउट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...