नई दिल्ली। आईपीएल-2023 (IPL-202) 3का प्लेऑफ मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसके बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों नजरें सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल पर होंगी। ये मैच द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ है जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए परेशानी बन सकता है। इस मैच में जो गेंद इस्तेमाल होने वाली है वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए परेशानी बन सकती है।
पढ़ें :- IND vs SA 1st T20I: डरबन में भारत नहीं हारा एक भी T20I मैच; जानें- कितनी बार साउथ अफ्रीका से हुआ आमना-सामना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में ड्यूक बॉल का इस्तेमाल होगा। इंग्लैंड में इसी गेंद का इस्तेमाल होता है। ऐसे में फाइनल में भी यही गेंद होगी। पहले कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस्तेमाल होने वाली कुकाबुरा गेंद का इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन अब खबरें हैं कि ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होगा।
भारतीय गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से खेलने का अभ्यास है जबकि ऑस्ट्रेलिया को नहीं
इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई (BCCI) के आधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मैच ड्यूक गेंद से ही खेला जाएगा। अधिकारी ने बताया कि भारतीय गेंदबाजों को आईपीएल (IPL) में ड्यूक गेंद दी गई ताकि वह फाइनल की तैयारी कर सकें। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इस गेंद से खेलने का अभ्यास है जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) को नहीं है। ये बात पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
मंगलवार को ये खिलाड़ी होंगे रवाना
भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल (IPL) का लीग चरण खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) में चुने गए कुछ खिलाड़ी अब फ्री हो गए हैं क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। इसलिए जो खिलाड़ी फ्रो हो गए हैं वह टीम इंडिया (Team India) के सपोर्ट स्टाफ के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। स्पोर्ट स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!
कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और बाकी के खिलाड़ी 29 मई के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही हैं और वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जो खिलाड़ी पहले इंग्लैंड जा रहे हैं। पुजारा उनके साथ इस सप्ताह के अंत में जुड़ेंगे।