Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News- Bajaj Pulsar 2023 : बजाज पल्सर NS200 और NS160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत है इतनी

Auto News- Bajaj Pulsar 2023 : बजाज पल्सर NS200 और NS160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत है इतनी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News- Bajaj Pulsar 2023: युवा दिलों की धड़कन बजाज पल्सर का बदली हुआ रूप ग्राहकों के लिये पेश कर दिया है। अपडेटेड 2023 बजाज पल्सर NS160, NS200 हुई भारत में लॉन्च हो गई है। नई 2023 पल्सर NS160 मॉडल 1.35 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। बजाज पल्सर के इन अपडेटेड वर्जन की कीमत आपको पिछले वाले की तुलना में 10,000 रुपये अधिक होगी। दोनों मोटरसाइकिलों में सबसे बड़ा अपडेट डुअल-चैनल ABS सिस्टम और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क सेटअप है।दोनों मॉडल चार रंगों- Metallic Pearl White, Glossy Ebony Black, Satin Red and Pewter Gray में उपलब्ध होंगे।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी

हल्के alloy wheels की वजह से बजाज पल्सर NS200 का कर्ब वेट थोड़ा कम होकर 158 किलोग्राम रह गया है। 2023 पल्सर NS160 में अब फ्रंट और रियर में चौड़े सेक्शन टायर और लाइटर व्हील्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

NS200 पर इंजन वही ट्रिपल स्पार्क DTS-i 4V, लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। यह 24.16 बीएचपी और 18.74 एनएम का torque उत्पन्न करता है, जबकि पल्सर NS160 में oil cooled engine है और यह 16.96 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बजाज पल्सर NS200 का मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से है, जबकि बजाज पल्सर NS160 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और यामाहा MT-15 V2 से है।

Advertisement