Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Auto News-Simple One Electric Scooter : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें कब लॉन्च होगी, कीमत में भी होगी वृद्धि

Auto News-Simple One Electric Scooter : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें कब लॉन्च होगी, कीमत में भी होगी वृद्धि

By अनूप कुमार 
Updated Date

Simple One Electric Scooter : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ ही कीमत में भी वृद्धि की जायेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों के मन में आज भी कई सवाल है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है। कई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च किया है। सिंपल वन अपनी जबरदस्त लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है । कभी इसका मुकाबला ओला से किया जाता था। लेकिन आज के समय लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतजार है।  कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले बैंगलोर में शुरू करेगी और इसके बाद आगामी महीनों में देश के अन्य शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी।। कंपनी ने जानकारी दी थी इसे 1 लाख बुकिंग मिल चुकी है।

पढ़ें :- Nissan Magnite SUV Discount offers : निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही डिस्काउंट

वर्तमान में इसकी कीमत 1.09 – 1.45 लाख रुपये रखी गयी है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 4.8 kWh की बैटरी पैक लगाई जा सकती है जो कि 236 किमी का रेंज प्रदान करेगा। वहीं अतिरिक्त स्वैपेबल बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किमी से अधिक का रेंज प्रदान करेगा।

इसके चार्जर की मदद से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 60 सेकंड में 2.5 किमी रेंज तक चार्ज हो जाती है। घर पर इसकी इनबिल्ट बैटरी 2.75 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, वहीं इसकी रिमूवेबल बैटरी को चार्ज करने में अतिरिक्त 75 मिनट का समय लगता है। ऐसे में दोनों बैटरी को चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है।

बतातें चले कि कंपनी आने वाले महीनों में देश भर में 300 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है जहाँ पर ग्राहक फास्ट चार्जिंग का लाभ ले सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑन बोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ, जियो फेंसिंग, 4जी एलटीई, ओवर द एयर अपडेट, फ़ास्ट चार्जर लोकेशन, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम, कॉल, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल ट्रैकिंग, डॉक्यूमेंट स्टोरेज आदि दिया गया है।

पढ़ें :- Kia Sonet Facelift : किया ने जारी किया अपकमिंग सॉनेट फेसलिफ्ट का टीज़र , जानें फीचर्स के बारे में
Advertisement