Auto News-Verna 2023: दिग्गज कार कंपनी हुंडई ने वरना 2023 (Hyundai Verna) को लॉन्च कर दिया है। काफी इंतजार के बाद हुंडई ने अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वरना पेश कर दी है। हुंडई ने Verna की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए रखी है। Hyundai Verna के टॉप वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपए रखी गई है। दिग्गज कार कंपनी हुंडई ने वरना 2023 (Hyundai Verna) को लॉन्च कर दिया है। new hyundai verna ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) जैसे चार वेरिएंट में पेश की गई है। अगर हुंडई वरना के बाहरी रंग की बात करें तो इसे सात सिंगल टोन कलर में पेश किया गया। हुंडई के मुताबिक नई वरना के लिए उसके पास पहले से ही 8000 बुकिंग आ चुकी है। नए ग्राहक हुंडई वरना कार को ₹25,000 की रकम के साथ बुक कर सकते हैं।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
Next generation model
हुंडई वरना को 17 साल बाद अपडेट किया गया है। Hyundai ने वरना को साल 2006 में पहली बार इंडियन कार मार्केट में पेश किया गया था और 21 मार्च 2023 को इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ गया है। नई Hyundai वरना की 25000 रुपये डाउनपेमेंट पर बुकिंग भी जारी है और इसे देशभर के डीलरशिप पर भेज भी दिया गया है।
Hyundai Verna को फेयरी रेड, टाइफून सिल्वर, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, टेलोरियन ब्राउन, टाइटन ग्रे और स्टेरी नाईट कलर में पेश किया गया है। Verna 2023 के ऊपरी सेगमेंट के वाले वेरिएंट में काले और रेड का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
Electronic Parking Brake
Hyundai Verna 2023 सेडान में 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Premium sound by Bose, Climate control, Heated और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ ABS, ESC, Tire Pressure Monitoring System, Electronic Parking Brake और ऑटोमैटिक हेडलैंप समेत कई और भी खूबियां दी गई है।
Dual tone bumper
Hyundai Verna के साइड प्रोफाइल में डिजाइन के साथ R16 डायमंड कट अलॉय व्हील इसके लुक को शानदार बनाते हैं। Verna के बैक साइड की बात करें तो पीछे H आकर के कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ पूरी चौड़ाई वाला एलईडी लाइट बार, ड्यूल टोन बम्पर के साथ वरना का लोगो दिया गया है।