MG Comet EV: भारतीय ऑटो मार्केट सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी की कॉमेट 26 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस दिन से ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। कॉमेट ईवी ब्रांड के भारत पोर्टफोलियो में सबसे छोटा वाहन होगा। और यह हमारे बाजार में बिक्री के लिए सबसे छोटा ऑल-इलेक्ट्रिक यात्री वाहन भी होगा।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
कंपनी पहले शुरुआती कीमत का ही खुलासा करेगी। इसकी डिलीवरी आने वाले महीने से शुरू की जा सकती है। अभी तक कंपनी ने इसके रेंज, बैटरी क्षमता आदि का खुलासा नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को 4 रंग विकल्प में पेश किया जा सकता है। बीच बे (ब्लू), सेरेनिटी (ग्रीन), सनडाउनर (ओरेंज) व फ्लेक्स (रेड) शामिल है।
इसमें 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है जो 42 एचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसे 10 – 80% चार्ज करने में 5 घंटे तथा 0 – 100% चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।
एमजी कॉमेट ईवी में 10.25-इंच डिजिटल फ्लोटिंग डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।