Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. AutoNews-MG Comet EV:  अप्रैल में इस दिन लॉन्च होगी एमजी की कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर और कीमत

AutoNews-MG Comet EV:  अप्रैल में इस दिन लॉन्च होगी एमजी की कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर और कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Comet EV: भारतीय ऑटो मार्केट सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी की कॉमेट 26 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस दिन से ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। कॉमेट ईवी ब्रांड के भारत पोर्टफोलियो में सबसे छोटा वाहन होगा। और यह हमारे बाजार में बिक्री के लिए सबसे छोटा ऑल-इलेक्ट्रिक यात्री वाहन भी होगा।

पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी

कंपनी पहले शुरुआती कीमत का ही खुलासा करेगी। इसकी डिलीवरी आने वाले महीने से शुरू की जा सकती है। अभी तक कंपनी ने इसके रेंज, बैटरी क्षमता आदि का खुलासा नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को 4 रंग विकल्प में पेश किया जा सकता है।  बीच बे (ब्लू), सेरेनिटी (ग्रीन), सनडाउनर (ओरेंज) व फ्लेक्स (रेड) शामिल है।

इसमें 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है जो 42 एचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसे 10 – 80% चार्ज करने में 5 घंटे तथा 0 – 100% चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।

एमजी कॉमेट ईवी में 10.25-इंच डिजिटल फ्लोटिंग डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च
Advertisement