नई दिल्ली। भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में देश में हो रहे संदेशों के द्वारा फ्राड के बारे में जानकारी शेयर की है। कंपनी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जालसाज आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए केवाईसी डिटेल्स का यूज कर रहे हैं।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने आगे कहा कि धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि अगर उन्होंने केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की तो उनका बीएसएनएल सिम डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ये फेक एसएमएस इस टाइप के हैडर CP-SMSFST, AD-VIRINF, CP-BLMKND, और BP-ITLINN से ज्यादातर भेजें जाते हैं। बीएसएनएल ने साफ़ कहा है कि ये मेसेज कंपनी द्वारा नहीं भेजे जा रहे हैं तो कृपया इन मेसेजों से बचकर रहें।