Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Awadhesh Rai murder case: अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगा

Awadhesh Rai murder case: अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Awadhesh Rai murder case: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को एक और बड़ा झटका लगा है। वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को दोषी पाया गया।  32 साल पुराने इस हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना भी लगा है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट

बता दें कि, अवधेश राय (Awadhesh Rai ) पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई ​बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई थे।। तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे। सुबह का वक्त था।

एक वैन से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने अवधेश राय को गोलियों से छनली कर दिया गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया। साथ में भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा। इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है।

 

पढ़ें :- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की असली वजह आयी सामने; डीएम ने शासन को सौंपी रिपोर्ट
Advertisement