Axar Patel Delhi Capitals New Captain: आईपीएल की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। 22 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में टीम की कमान स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल के हाथों में होगी। इससे पहले ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उनके लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के बाद कप्तान की जगह खाली थी।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान होगा। इसे लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। इससे पहले केएल राहुल के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत के बाद एक रिपोर्ट में कहा गया था कि राहुल ने कप्तान की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। वह बस एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहते हैं। इसके बाद अक्षर पटेल को दिल्ली का कप्तान बनाया जाना लगभग तय हो गया था।
बता दें कि अक्षर पटेल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वह कई मौकों पर भारत के लिए बल्ले और गेंद से धमाल मचा चुके हैं। वहीं, अक्षर ने आईपीएल में अब तक 150 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं, जबकि 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं। हालांकि, वह पहली बार कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।