Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल

Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ayodhya Accident : अयोध्या (Ayodhya) में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। य​ह हादसा रुदौली कोतवाली के पास हाइवे के पास हुआ है। इस हादसे में लखनऊ के मेदांता हास्पिटल (Medanta Hospital) में तैनात एक डॉक्टर व स्टाफ मेंबर समेत तीन की मौत हो गई है। यह घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। जहां यात्रियों से भरी ट्रैवलर सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए।

पढ़ें :- सीएम योगी दहाड़े, बोले-परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्..., इसीलिए हम यहां बैठे हैं, भजन करने के लिए तो मठ ही पर्याप्त है

जानें कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे की बात करें तो जब कूढा सादात के पास बने कट के पास ट्रेवलर मुड़ रही थी तभी लखनऊ की तरफ से आ रही कार ब्रेक लगाते समय उससे टकरा गई थी। और फिर से भीषण हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से दो महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रैवलर पर लगभग 15 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही वहां के कोतवाल रुदौली शत्रुघ्न (Rudauli Police Inspector Shatrughan) व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी (Bhelsar Chowki Incharge Manish Chaturvedi) पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद तुरंत सभी को पास के अस्पताल में भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने तुरंत तीन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

डॉक्टर समेत दो स्टाफ की मौत

मृतकों में डॉ. हुसैन पुत्र अली रजा उम्र 32 वर्ष बड़ी मस्जिद देवरिया के निवासी थे जबकि रचना पुत्री धर्मबीर व उपासना सिंह पुत्री रकजेश कन्नौज जिले के रहने वाले है। ये तीनों मेदांता हास्पिटल (Medanta Hospital) के स्टाफ बताए जा रहे है। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि घटनास्थाल पर वाहनों को क्रेन की मदद जे हाइवे से हटवाकर राजमार्ग खाली करा दिया गया है। बाकी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

पढ़ें :- योगी सरकार यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्क, बोले-कोहरे में बसों की गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक न हो
Advertisement