Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन कर रामलला के दरबार में सीएम योगी ने लगाई हाजिरी, करेंगे स्थलीय निरीक्षण

Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन कर रामलला के दरबार में सीएम योगी ने लगाई हाजिरी, करेंगे स्थलीय निरीक्षण

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन कर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। करीब साढ़े चार घंटे नगर में रहने के दौरान वह यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ममता INDIA गठबंधन के साथ,अधीर रंजन को फॉलो करना होगा पार्टी का निर्णय

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए नई ट्रेन को दिखाएंगें हरी झंडी

प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सांसद ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station)  से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ भी 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  हरी झंडी दिखाकर करेंगे। अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी बन रही है। हजारों करोड़ों की योजनाएं अयोध्या में तेजी से आकर ले रही है। अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) को देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन बनानेबपर काम हो रहा है। अभी पहले फेज का काम चल रहा है प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station)  के दूसरे फेज का काम शुरू होगा।

Advertisement