अयोध्या। यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास (Hanumangarhi Priest Raju Das) को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें सनातन धर्म (Sanatan Dharma) और हिंदुत्व के समर्थन में बोलने को लेकर व्हाट्सएप और सामान्य कॉल के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है।
पढ़ें :- ‘सिद्धार्थनगर महोत्सव’ का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, कहा-हमारे लिए कोई वोट बैंक नहीं बल्कि हर व्यक्ति एक परिवार का हिस्सा है
इस धमकी के बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। साथ ही इस धमकी के बाद पुलिस पूरी तरह से सख्ते में आ गई है। पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश में हुई है। जैसे ही उस व्यक्ति का पता चलता है वैसे उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।