Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : रामनगरी से जुड़ेगें दक्षिण भारत के ये राज्य, एक फरवरी से इन शहरों के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान, शेड्यूल जारी

Ayodhya News : रामनगरी से जुड़ेगें दक्षिण भारत के ये राज्य, एक फरवरी से इन शहरों के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान, शेड्यूल जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Mandir Pran Pratistha) के बाद स्पाइस जेट (SpiceJet)  ने एक फरवरी से मुंबई, चेन्नई और बेंगलूरू, वाराणसी के बीच अयोध्या से सीधी विमान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। हफ्ते में तीन दिन संचालित होने वाले विमान का शेड्यूल जारी हो गया और टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) पहुंचने के लिए महानगरों से तीर्थ यात्रियों के आने का क्रम 22 जनवरी के बाद शुरू होगा। दक्षिण भारत से अधिक लोगों का जुड़ाव श्रीराम मंदिर की ओर है। रामेश्वरम और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने से तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वहीं, वाराणसी के बीच दक्षिण भारत के लिए एक और विमान सेवा शुरू होने से भी सुगमता बढ़ेगी। समूह में आने वाले वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद सड़क मार्ग से भी चार से पांच घंटे में अयोध्या पहुंच सकेंगे।

स्पाइस जेट (SpiceJet)  अधिकारियों के अनुसार एक फरवरी से बेंगलूरू-वाराणसी के बीच एसजी-327 विमान बेंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। एसजी-328 बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर शाम 4.45 बजे बेंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगा। सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें हैं। दिन की विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक इंडिगो की विमान सेवा बेंगलूरू-वाराणसी के बीच संचालित हो रही है।

चेन्नई से अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा रोजाना

स्पाइस जेट (SpiceJet)  अधिकारियों के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट से अयोध्या के बीच विमान सेवा रोजाना है। एसजी-311 विमान चेन्नई एयरपोर्ट से दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.15 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगा। एसजी-312 विमान अयोध्या एयरपोर्ट से शाम 4 बजे उड़ान भरकर 6.20 बजे चेन्नई पहुंचेगा। विमान में बुकिंग शुरू हो गई है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

बेंगलूरू-अयोध्या की विमान हफ्ते में चार दिन

दो फरवरी से बेंगलूरू-अयोध्या के बीच विमान सेवा शुरू होगी। हफ्ते में चार दिन संचालित होगी। एसजी-327 बेंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 10.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहीं, एसजी-328 अयोध्या एयरपोर्ट से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर 4.45 बजे बेंगलूरू पहुंचेगा।

सुबह छह बजे भी अयोध्या से बेंगलूरू की उड़ान

एक और विमान सेवा है, जो मंगलवार और शनिवार को है। एसजी-385 अयोध्या से सुबह छह बजे उड़ान भरकर सुबह 10.40 बजे बेंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगा। मुंबई-अयोध्या के बीच विमान सेवा हफ्ते में पांच दिन दो फरवरी से शुरू हो रही है। एसजी-385 मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 8.20 बजे उड़ान भरकर सुबह 10.40 बजे अयोध्या पहुंचेगा। वहीं, एसजी-386 अयोध्या से सुबह 11.10 बजे उड़ान भरेगा और 1.20 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा। यह सेवा सप्ताह में छह दिन है।

जानें क्या कहते हैं स्पाइस जेट के अधिकारी? 

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

स्पाइस जेट (SpiceJet) यूपी पूर्वी जोन (UP East Zone) के सेल्स हेड (Sales Head) मनीष सिंह (Manish Singh)  ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट से अगले माह से चेन्नई, बेंगलूरू और मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। वाराणसी-बेंगलूरू की भी सीधी विमान सेवा संचालित होगी। विमान में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।

Advertisement