अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में रामनवमी मेले का अब उल्लास छलकने लगा है। रविवार से नौ दिवसीय रामनवमी मेले का शुभारंभ हो रहा है। अयोध्या रामजन्मोत्सव के उल्लास में लीन होने को तैयार है। रामनगरी मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। रामनगरी के आठ हजार मंदिरों में कथा-प्रवचनों से राम का गुणगान होगा तो बधाई गान भी गूंजेगा।
पढ़ें :- Video: रामलला के दर्शन कर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म यहां हुआ
30 मार्च से चैत्र नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। इस बार रामनवमी के दिन उत्तर प्रदेश में हर जिले के देवालयों में रामचरित मानस का अखंड पाठ गूंजेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जिलों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अखंड पाठ पांच अप्रैल को दोपहर से शुरू होकर छह अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) में श्रीरामलला के सूर्य तिलक (Suryatilak) के साथ संपन्न होना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में देवालयों/मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्रि एवं श्रीरामनवमी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। रामलला के सूर्य तिलक (Suryatilak) के दर्शन करने देशभर से लोगों के अयोध्या आने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए।
मंदिरों/देवालयों के आसपास चलाया जाए स्वच्छता अभियान
सीएम ने निर्देशित किया नवरात्रि में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए। मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों। नगरों और गांवों के मंदिरों/देवालयों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए जाएं। पुलिस को भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए।
पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने लॉन्च की LDA की अनंत नगर आवासीय योजना, पंजीकरण शुरू
चैत्र अमावस्या पर एक लाख भक्तों ने सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का पूजन किया
रामनगरी अयोध्या में शनिवार को चैत्र अमावस्या पर एक लाख भक्तों ने सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का पूजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष का पूजन कर पति की दीर्घायु के लिए फेरे लिए। इसके बाद भक्तों ने रामलला व हनुमानगढ़ी में हाजिरी लगाई। रामजन्मोत्सव का मुख्य पर्व छह अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन राममंदिर समेत प्रमुख मंदिरों में दोपहर 12 बजे रामलला का प्राकट्य होगा, पूरी अयोध्या उत्सव में मगन होगी।
रामनगरी के हजारों मंदिरों में रविवार से कथा, प्रवचन, नवाहपारायण, अनुष्ठान आदि का शुभारंभ हो जाएगा। अंगद टीला परिसर में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर ही शनिवार को रामकथा का शुभारंभ हुआ। अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा की सुधावृष्टि कर रहे हैं। दशरथ महल में भी रविवार से रामकथा का श्रीगणेश हो रहा है। इसी तरह कनकभवन, रामबल्लभाकुंज, सियाराम किला , लक्ष्मण किला सहित अन्य मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठानों का शुभारंभ होगा।
रोजाना होगी 1051 बत्ती की महाआरती
रामनगरी की सिद्धपीठ छोटी देवकाली मंदिर नवरात्र में आस्था का केंद्र होता है। नवरात्र भर यहां रोजाना रात आठ बजे 1051 बत्ती की महाआरती होगी। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते हैं। यहां भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई है। कतार में लग कर ही भक्तों को दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में दुर्गासप्तशती पाठ समेत अन्य अनुष्ठान भी रविवार से शुरू होंगे।
पढ़ें :- राष्ट्र के प्रति निष्ठावान व्यक्ति ही कर सकता है महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन : सीएम योगी
घर बैठे रामजन्मोत्सव के साक्षी बन सकेंगे
रामनवमी के अवसर पर राममंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं। जो भक्त राममंदिर नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए प्रसार भारती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगी। शहर में सौ से ज्यादा एलईडी टीवी लगाई जा रही हैं। लाइव प्रसारण के माध्यम से भक्त घर बैठे रामलला के जन्मोत्सव के साधी बन सकेंगे। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भी जगह-जगह लगे एलईडी पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इसके अलावा एलईडी स्क्रीन पर रामायण का भी प्रसारण होगा।