Ayodhya rape case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुई नाबालिग बच्ची से गैंगरेप केस में योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार से सीएम योगी ने शुक्रवार को मुलाकात की थी। अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद वो मीडिया से बातचीत के दौरान फफक—फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि, मैं अपने समाज को कैसे सुरक्षा दूं। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर जाकर धरना दूंगा। उन्होंने इस दौरान सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव का पीडीए यहां पर झूठा है निषाद अति पिछड़ा और अनुसूचित है। हमारे यहां महिलाएं पूजनीय हैं उनके साथ अत्याचार हुआ है। अयोध्या में जीत पर पीठ थपथपाने वालों लगता है कि अपराधियों के सहारे जीत हुई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का मुंह नहीं खुल रहा है। अपराधी को बचा रहे हैं। अपराधी को ना तो पार्टी से निकाल रहे हैं और ना ही उसके खिलाफ कोई बयान दे रहे हैं।