लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सपा पार्टी के सीनियर नेता और विधायक आजम खान की इन दिनों तबीयत ठीक नहीं है। जिसके बाद से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
पढ़ें :- उपचुनाव में पराजय के बाद सपा प्रदेश का माहौल को खराब करने में लगी हुई : केशव मौर्य
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आजम खान की तबीयत में कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है। बता दें कि बुधवार को आजम खां को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं और डॉक्टरों की जांच में फेफड़ों में संक्रमण का पता चला है। जिसकी देखरेख डॉक्टर कर रहे हैं।