मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसा भी युवक मौजूद है जो अपनी आवाज से अच्छे-अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट को मात देता नजर आ रहा है। ये युवक ना सिर्फ कलाकारों की आवाज निकालता है बल्कि एक्टिंग में भी माहिर है। वो ना जाने कितने बॉलीवुड के चर्चित हस्तियों की आवाज निकालकर लोगो को भ्रम में डाल देता है। ऐसा लगता है जैसे वो कलाकार खुद ही उनके सामने आ गया हो।
पढ़ें :- UP News: सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला; नोटिस के बाद नगर निगम की कार्रवाई
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के छोटे से गांव करनपुर निवासी आजम एक दिहाड़ी मजदूर का काम करके अपने परिवार का पेट पालता है। आजम में एक गजब की कला है जो हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। दरअसल, आजम अपनी आवाज के दम पर स्कूल व सेमिनार में हिस्सा लेते हैं जिसमें वह बॉलीवुड में मौजूद कलाकारों की मिमिक्री कर सुर्ख़ियों में हैं। अपनी प्रतिभा के चलते अच्छे अच्छे मिमिक्री आर्टिस्टों को अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं।
बॉलीवुड के सभी कलाकारों की आवाज निकालने का हुनर रखने वाले आजम देहात क्षेत्र से आते हैं जिस कारण उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान नहीं मिल पाई। उनकी इस कला के लोग दीवाने हैं और उनकी मिमिक्री सुनने के लिए लोग उनके पास आते हैं और हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। आजम पेशे से दिहाड़ी मजदूर का काम करते हैं और उनकी शादी हो चुकी है परिवार में माता पिता का शाया सर से उठने के बाद आजम ने खुद को अलग पहचाना दी। अब परिवार में पत्नी और एक बच्चा हैं जिनकी जिम्मेदारी आजम पर है।
जब स्थानीय लोगों से आजम के बारे में बात की गई तो सभी का कहना था कि आजम को सही प्लेटफॉर्म मिलता तो बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे होते। बॉलीवुड के सभी कलाकारों की आवाज निकालने वाला आजम आज फटेहाल जिंदगी जीने को मजबूर है। रहने को घर भी ठीक नहीं है। बारिश में छतों से पानी टपकता है। ऐसे में आजम के सामने जिंदगी गुजारना बहुत कठिन है। आजम मुख्यत बॉलीवुड के खलनायक अमरीश पुरी, ओम पुरी, ओमप्रकाश,अजय देवगन,सुनील शेट्टी,इरफान खान,नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी,असरानी, और भी ना जाने कितने बॉलीवुड कलाकारों की हुबहू मिमिक्री करते हैं।
रिपोर्ट — रूपक त्यागी, मुरादाबाद