Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Splendor ग्राहकों के लिए बुरी खबर, महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर की ये गाड़ियां

Splendor ग्राहकों के लिए बुरी खबर, महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर की ये गाड़ियां

By प्रिया सिंह 
Updated Date

हीरो कंपनी ने पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज (Popular Splendor Series)के दामों में बढ़ोतरी कर दिया है। ये हीरो ग्राहको के लिए बड़ा झटका है। इसकी कीमत में 500 रूपय से लेकर 1000 तक का इजाफा किया गया है। यही नहीं हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी बाइक्स के दाम भी बढ़ाए गए हैं।

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी

बता दें कि Splendor Plus की  पुरानी कीमत ₹69,380 है जबकि नई कीमत ₹68,590 हैं। वहीं Splendor Plus i3S की पुरानी कीमत ₹70,700 जबकि नई कीमत ₹69,790 है।

कीमतों में बदलाव के साथ-साथ  हीरो ने सुपर स्प्लेंडर के पुराने वर्जन और 100 मिलियन एडिशन को हटा दिया है।

Advertisement