Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final में हार के बाद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

WTC Final में हार के बाद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी बीच आईसीसी ने भारतीय टीम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, आईसीसी ने धीमी ओवर गति के कारण पूरी भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया है।

पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

आईसीसी की ओर से सोमावर को बयान जारी कर कहा गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में धीमी ओवर गति की वजह से भारतीय टीम की पूरी मैच फीस काटी गयी है। भारतीय गेंदबाजों ने निर्धारित लक्ष्य से 5 ओवर कम फेंके, जिस वजह से टीम पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 ओवर कम डाले, जिसके लिए पूरी टीम पर 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

सोशल मीडिया पोस्ट गिल को पड़ा महंगा

इसके अलावा थर्ड अंपायर के विवादित फैसले को लेकर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के सोशल मीडिया पोस्ट पर आईसीसी ने एक्शन लिया है। अंपायर के फैसले को लेकर गिल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। इस मामले में उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना अलग से लगाया गया है।

 

पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Advertisement