Badrinath Mandir Kapaat 2022 : हिमालय में निवास करने वाले भगवान बद्रीनाथ के प्रति हिंदुओं में आस्था है। चारधाम यात्रा के प्रमुख स्थान विश्व-प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर अभी शीतकालीन अवकाश के चलते बंद है। हिमालय की तलहटी में स्थित होने के कारण सर्दियों के मौसम में इस मंदिर के कपाट बंद हो जाता है और फिर ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर मुहूर्त देख कर इस मंदिर के कपाट खोले जाते है। इस मंदिर के कपाट बंद करने की शुभ-तिथि की घोषणा दशहरे के मौके पर की गई थी।
पढ़ें :- Chhath Puja 2024 : छठ पूजा का दूसरा दिन आज , खरना पर गुड़ की खीर बनाने का विशेष महत्व
आज मंदिर प्रबंधन की ओर से ऐलान किया गया कि, बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 8 मई को सुबह 6.15 बजे फिर से खुलेंगे।उसके बाद 20 नवंबर 2020, शनिवार को शाम 6:45 बजे इसे भक्तों के लिए कई महीनों तक बंद कर दिया गया।बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पांच फरवरी वसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राज दरबार में तय हो गई है। मंदिर के कपाट 8 मई को सुबह 6.15 बजे फिर से खुलेंगे।