Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदरीनाथ यात्रा हुआ आसान, केंद्र सरकार ने दिया बाईपास बनाने की स्वीकृति

बदरीनाथ यात्रा हुआ आसान, केंद्र सरकार ने दिया बाईपास बनाने की स्वीकृति

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चमोली। बदरीनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी अब केंद्र सरकार ने सीमा सड़क संगठन को बाईपास बनाने की स्वीकृति दे दी है। चमोली जिले में जोशीमठ से बदरीनाथ धाम के लिए बाईपास बनाने की मंजूरी मिल गई है। बाईपास बनने से बदरीनाथ की दूरी लगभग 12 किमी कम हो जाएगी।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

केंद्र सरकार ने बाईपास बनाने की स्वीकृति दे दी है। बताया जा रहा है कि इस बाईपास को बनाने में करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे बदरीनाथ की दूरी लगभग 12 किमी कम हो रही है। लेकिन वहीं जोशीमठ में व्यापारी बाईपास बनाने का विरोध कर रहे हैं। बाईपास जोशीमठ से पहले शुरू होगा, ऐसे में बदरीनाथ जाने वालों का जोशीमठ से संपर्क कट जाएगा। बताया जा रहा है कि लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा कि बाईपास को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

इसी क्रम में 6 मई से केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुल गए हैं। भारी संख्या में भक्तों का ताता लगा है।

Advertisement