बहराइच। यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। प्रिंसिपल ने जहर खाने से पहले शिक्षकों के वॉट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में मैसेज कर रघुकुल मिश्रा नाम के शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : फरवरी में सेफ्टी ऑडिट और जून में मॉक ड्रिल, सरकार हादसे में गलती किसकी?
ग्रुप में मैसेज देखते ही एक शिक्षिका मौके पर पहुंची, तब तक प्रिंसिपल ने जहर खा लिया था। शिक्षिका ने प्रिंसिपल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि महिला प्रिंसिपल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस ने मामले का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रिंसिपल ने ग्रुप में लिखा था यह मैसेज
महिला प्रिंसिपल रामगांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय (Primary Schools of Ramgaon Area) में पदस्थ है। प्रिंसिपल ने जहर खाने से पहले विद्यालय के वॉट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में मैसेज किया था कि वह सुसाइड कर रही है। इसका जिम्मेदार शिक्षक रघुकुल मिश्रा को ठहराया। प्रिंसिपल ने ग्रुप में लिखा कि शिक्षक रघुकुल मिश्रा ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, रास्ते पर ला दिया। जब यह मैसेज ग्रुप में जुड़े लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर में प्रिंसिपल ने मैसेज डिलीट कर दिया।
डॉक्टर बोले- 10 घंटे काफी अहम
पढ़ें :- Diplomat Anurag Shrivastava : अनुभवी राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव मॉरीशस में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
प्रिंसिपल का ग्रुप में मैसेज देख पास में ही जूनियर स्कूल में कार्यरत शिक्षिका तुरंत पहुंची और महिला प्रिंसिपल को बेहोश देख तुरंत बहराइच के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रिंसिपल का इलाज चल रहा है. हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉ. भरत पांडेय ने बताया कि प्रिंसिपल को सस्पेक्टेड प्वाइजन की हालत में भर्ती कराया गया है। अभी 10 घंटे हम उनकी हालत पर कुछ भी नहीं कह सकते। वहीं वायरल मैसेज के अनुसार, पुलिस आरोपी शिक्षक रघुकुल मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।