नई दिल्ली। देश की प्रसिद्व दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारत में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की इस साल की तीसरी तिमाही से डिलीवरी शुरू कर देगी। कंपनी ने उच्च मांग के कारण 13 अप्रैल को चेतक की बुकिंग को महज 48 घंटों के भीतर ही बंद कर दिया था। यानी कहा जा सकता है, कि चेतक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
पढ़ें :- Maruti Jimny transformed into G-Wagen : मारुति जिम्नी को जी-वैगन क्लोन में बदला गया,जानें डिजाइन और कीमत
कंपनी ने 2020-21 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह “वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान इस प्रसिद्व मॉडल की डिलीवरी शुरू करने की उम्मीद कर रही है”। बजाज ऑटो के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज ने कहा कि “जब चेतक के लिए बुकिंग पहली बार 2020 की शुरुआत में शुरू की गई थी, तो इसे कोविड -19 के कारण रोकना पड़ा।इसके बाद कंपनी ने 13 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन बुकिंग फिर से खोल दी, लेकिन केवल 48 घंटे बाद भारी प्रतिक्रिया के कारण बंद करना पड़ा।