Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बालाकोट एयर स्ट्राइक: दूसरी वर्षगांठ आज, भारतीय वायुसेना को दिग्गज नेताओं ने किया सलाम

बालाकोट एयर स्ट्राइक: दूसरी वर्षगांठ आज, भारतीय वायुसेना को दिग्गज नेताओं ने किया सलाम

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: बालाकोट एयर स्ट्राइक की आज दूसरी वर्षगांठ है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना को लेकर ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। सिंह ने भारतीय वायुसेना के साहस और परिश्रम को सलाम किया। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “बालाकोट की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है।”

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज भारतवर्ष बालाकोट एयर स्ट्राइक की द्वितीय वर्षगांठ मना रहा है। राष्ट्र रक्षक भारतीय वायुसेना ने आज ही के दिन आतंकियों के विरुद्ध इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक भारत की आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’

योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के वीर सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की द्वितीय वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना के जवानों को कोटि-कोटि नमन। हमें अपने जवानों पर गर्व है। जय हिंद!’ रावत के अलावा ऐसे कई दिग्गज नेता हैं, जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ भारतीय वायुसेना को नमन किया। नरेंद्र सिंह तोमर, मुख़्तार अब्बर नकवी कुछ ऐसे ही नेता हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
Advertisement