बलिया। सर्वशिक्षा अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर के शिक्षकों ने गुरुवार को ‘स्कूल चलो रैली’ निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती, जिस पर लिखा था आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, घर घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ के नारों से नामांकन के लिए लोगों को प्रेरित किया।
पढ़ें :- 26 December ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
बता दें कि इस रैली का मकसद छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम सिंह ने बताया कि हम बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताने के साथ स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान में शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने और स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अभियान के दौरान शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। साथ ही पढ़ाई से दूर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। रैली बच्चों के अभिभावक भी संजीदा दिखे। इसके बाद शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित की गई, जहां अभिभावकों ने दूर हर बच्चे को विद्यालय लाने का शपथ लिया। ‘स्कूल चलो रैली’ में शिक्षक विनोद तिवारी, दुष्यंत सिंह प्रतिभा, सुभा ,बृजेश प्रसाद ,अनिता ,रीना, प्रियंका, पूजा , लालचन्द्र मौजूद थे।