Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वंदन योजना से संवरेगी बनैलिया मंदिर,होगा सुंदरीकरण कार्य

वंदन योजना से संवरेगी बनैलिया मंदिर,होगा सुंदरीकरण कार्य

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर में महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों के सुंदरीकरण के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का भी विकास किया जाएगा। इसके लिए वंदन योजना के तहत करीब दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। योजना की स्वीकृति मिलते ही मंदिर में विकास कार्यो को पंख लगेंगे।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

शासन-प्रशासन नगरों कस्बों के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों के विकास पर जोर दे रहा है। इसके तहत प्रमुख जगहों को चिन्हित कर उसके विकास का खाचा खिंचा रहा है। महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में स्थित माता बनैलिया देवी मंदिर का सुंदरीकरण होगा। वंदन योजना के तहत मंदिर के सुंदरीकरण की योजना बनाई गई है। मंदिर के सुंदरीकरण की स्वीकृति के बाद नगर पालिका प्रशासन की ओर से इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। नगर पालिका वंदन योजना के तहत करीब दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया मंदिर के अंदर इंटरलाॅकिंग व आरसीसी रोड निर्माण, हाई मास्ट लाइट व पोल के साथ पूरे मंदिर में एलईडी लाइट,बैठने के लिए ब्रैंच, मंदिर के पश्चिम तरफ हाईवे से इंटरलाॅकिंग व सीसी रोड बनाने का कार्य होगा।

Advertisement