Bangladesh dress code : बांग्लादेश में पुरुषों और महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बैंक में काम करने वाले पुरुषों और महिलाओं को अब नया ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। इस पर विवाद छिड़ते देख कर केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक और प्रवक्ता आरिफ हुसैन ने आदेश वापस ले लिया। इस आदेश की तुलना लोगों ने अफगानिस्तान के तालिबान के कट्टर नियमों से कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ। भारी विरोध को देखते हुए, बैंक को सिर्फ तीन दिनों में ही अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, “इस निर्देश को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।”
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर ऑफिस में क्या पहनना है और क्या नहीं, इसके निर्देश दिए थे।
महिला कर्मचारियों को साड़ी, सलवार-कमीज या कोई दूसरा “शालीन और पेशेवर” पहनावा पहनकर आने को कहा गया। उन्हें साधारण हेडस्कार्फ़ या हिजाब पहनने की भी इजाज़त दी गई। लेकिन, छोटी बाजू वाले कपड़े (स्लीवलेस), शॉर्ट ड्रेस और लेगिंग्स पहनने पर सख्त मनाही थी। पुरुषों के लिए नियम: पुरुष कर्मचारियों को फॉर्मल शर्ट-पैंट और जूते पहनने का निर्देश दिया गया। जींस और फैंसी पजामे पहनने पर रोक लगा दी गई थी। बैंक ने दावा किया था कि ये नियम देश के सामाजिक मानदंडों के हिसाब से बनाए गए हैं और इनका पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।