बारामुला। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के बारामुला (Baramulla police) में पुलिस ने सोमवर को फर्जी सिम कार्ड (Fake Sim Card) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जिसमें सिम कार्ड (Sim Card) के साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पढ़ें :- UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
आरोपियों की पहचान ओवैस फारूक वाजा पुत्र फारूक अहमद वाजा निवासी मोहल्ला जामिया बारामुला, सुहैल अजीज मीर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी सुहैल कॉलोनी बारामुला और जावेद अहमद कांजवाल पुत्र अब्दुल अहमद निवासी जलाल साहिब के रूप में हुई है। इस गिरोह पर जाली दस्तावेज जुटा कर सिम कार्ड (Sim Card) जारी करने का आरोप है। पुलिस ने बारामुला थाने में यूए (पी) एक्ट और आईपीसी (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।