Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Basant Panchmi 2022: विद्या की देवी का पर्व बसंत पंचमी है आज, ऐसे करें आरती

Basant Panchmi 2022: विद्या की देवी का पर्व बसंत पंचमी है आज, ऐसे करें आरती

By अनूप कुमार 
Updated Date

Basant Panchmi 2022: ‘विद्या ददाति विनयम’ यह वाक्य सदियों से विद्यार्थियों को बताया जा रहा है। विद्या को  जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का साधन माना गया है। विद्या की देवी मां सरस्वती  है। पुरातन काल से ही मां सरस्वती की पूजा होती आ रही है। विद्या , वाणी में कौशल प्राप्त करने के लिए देवी सरस्वती पूजा बहुत आवश्यक है।आज 5 फरवरी के दिन होने पूजा होने का मुहूर्त है।माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती की पूजा होती है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 'Mahaprasad' : महाकुंभ का 'महाप्रसाद' हर घर तक पहुंचेगा, इस ऐप से मिलेगा घर बैठे, करें ऑर्डर

सरस्वती आरती
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता,
सद्दग़ुण वैभव शालिनि, त्रिभुवन विख्याता,
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता

चंद्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी,
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी,
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला,
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला,
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता

देवि शरण जो आए, उनका उद्धार किया,
पैठि मंथरा दासी, रावण संहार किया,
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 Amrit Snan : मौनी अमावस्या के दिन किया जाएगा महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान , जानें इसका धार्मिक महत्व

विद्या ज्ञान प्रदायिनि ज्ञान प्रकाश भरो,
मोह, अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो ,
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता

धूप दीप फल मेवा, मां स्वीकार करो,
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो,
ॐ जय सरस्वती माता,मैया जय सरस्वती माता

मां सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे,
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे,
ॐ जय सरस्वती माता,मैया जय सरस्वती माता

मां सरस्वती को हरे रंग फल अर्पित करना चाहिए

1.बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता। हर वक्त पढ़ाई से जी चुराता है तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग फल अर्पित करना चाहिए।

पढ़ें :- Mangal Vakri : ग्रहों के सेनापति मंगल 21 जनवरी को मिथुन राशि में होंगे वक्री , इन राशियों में होगी धन वर्षा

2.बच्चे के स्टडी रूम में माता सरस्वती का एक चित्र रखें और बच्चे को पढ़ाई करने से पहले नियमित रूप से माता को हाथ जोड़ कर प्रणाम करने के लिए कहें।

3.बसंत पंचमी का दिन बच्चों के नामकरण संस्कार के लिए या मुंडन के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
4.गृह प्रवेश के लिए बसंत पंचमी बहुत ही शुभ दिन है।
5.प्लॉट, फ्लैट, मकान, वाहन आदि की खरीदारी के लिए भी ये दिन काफी शुभ माना जाता है।
6.बसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत शुभ है। बसंत पंचमी के दिन कॉपी किताबों का पूजन करें और बच्चे के हाथ से अक्षर बनवाएं। इससे बच्चा कुशाग्र बुद्धि का बनता है।

Advertisement