Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनों की मदद के लिए बेसिक शिक्षक जुटाएंगे फंड

कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनों की मदद के लिए बेसिक शिक्षक जुटाएंगे फंड

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग में कोविड तथा चुनाव ड्यूटी में जान गवाने वाले शिक्षकों के परिवार की मदद के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिन का वेतन दान दिया जाने का संकल्प लिया है। आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान बेसिक शिक्षकों ने निर्णय लिया ।

पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया

एक दिन का वेतन दान देकर आश्रितों की मदद किए जाने का शिक्षकों ने लिया संकल्प

शिक्षक नेता दिनेश शर्मा , सुधांशु मोहन एवं वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 1621 शिक्षक कोविड-19 एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के कारण काल के गाल में समा गए। सरकार द्वारा मात्र 3 शिक्षकों को कोविड के कारण मृत दिखाकर शिक्षकों के परिजनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। बेसिक शिक्षकों ने कहा कि शासकीय आदेशों का निर्वहन करते हुए मृत शिक्षकों के परिजनों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मुआवजा राशि प्रदान किए जाने के अलावा आश्रितों को यथाशीघ्र सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने के संबंध में कार्रवाई की जाए।

बेसिक शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के कारण मृतकों के परिजनों को पूर्व में घोषित मुआवजा राशि प्रदान किए जाने में जानबूझकर लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। जिसके कारण परिजनों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षकों ने बताया कि आज मीटिंग के दौरान बेसिक शिक्षकों ने मृत शिक्षकों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन का सहयोग करते हुए एक फंड के निर्माण किए जाने का समर्थन किया है।

 

पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अपना एक दिन का वेतन नवसृजित फंड में कटौती करते हुए जमा करेंगे। इसमें जमा राशि को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के द्वारा कोविड के कारण मृत शिक्षकों के परिजनों को लाभ प्रदान किए जाने के लिए कार्यवाही की जा सकेगी। वर्चुअल बैठक में शिव शंकर पांडे, राधे रमण त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, वंदना सक्सेना ,सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में बेसिक शिक्षक सम्मिलित हुए।

Advertisement