अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोह में बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी फिर से टल गयी है। दरअसल, अमरोहा में जनपद न्यायालय ने अभियोजन से शबनम का ब्यौरा मांगा था। लेकिन उसके अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। इसके कारण शबनम की फांसी तय समय पर नहीं हो सकती है।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, मंगलवार को शबनम की फांसी को लेकर जिला जल की अदालत में सुनवाई हुई। पहले ही ये आशंका थी कि जिला जज की अदालत में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी और अगर इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है।
हालांकि, इस दौरान शबनम के अधिवक्ता ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था। आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया, जिसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी।