Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. BB16 Grand Finale Live : सोशल मीडिया ने इनको घोषित किया विनर, जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?

BB16 Grand Finale Live : सोशल मीडिया ने इनको घोषित किया विनर, जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बिग बॉस 16 रविवार रात अपने फिनाले के लिए तैयार है। शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम में से एक ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा। होस्ट सलमान खान के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल शामिल होंगे। जबकि कंटेस्टेंट्स भी फिनाले एपिसोड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। आइए एक नजर डालते हैं ।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

विनर को ट्रॉफी देंगे सलमान खान

बिग बॉस का मौजूदा सीजन अपने ग्रैंड फिनाले में विनर के ऐलान के बाद खत्म हो जाएगा। देर रात शो के होस्ट सलमान खान जनता की तरफ से आए वोट के जरिए उस कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान करेंगे जो बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेगा। इस बार शो के विनर के लिए शिव, प्रियंका, अर्चना, शालीन और एमसी स्टैन दावेदारी पेश करेंगे।

विनर के तौर पर प्रियंका हो रही हैं ट्रेंड

‘बिग बॉस 16’ का विनर कौन है अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के नाम के चर्चे हर तरफ हैं। प्रियंका आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। यही नहीं, कई सितारे भी प्रियंका को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।

कितनी है ‘बिग बॉस 16’ की प्राइज मनी

सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक वक्त पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसे में इस सीजन को जीतने वाले विनर को इतनी मोटी रकम मिलेगा। इसके साथ ही ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का ग्रैंड फिनाले वाले जीतने वाले विनर को शो की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगा, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा। इसके अलावा विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी।

पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है

कौन-कौन हैं फाइनलिस्ट

इस बार शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन हैं। सोशल मीडिया बज के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) इस बार खिताब जीत सकती हैं।जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर-अप रहेंगे। अब ‘बिग बॉस 16’ का ताज किसके सिर सजेगा ये तो संडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में मालूम पड़ ही जाएगा।

Advertisement