Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने की इन खिलाड़ियों की सिफारिश

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने की इन खिलाड़ियों की सिफारिश

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का नाम भेजने का फैसला किया है। इसके अलावा अर्जुन अवॉर्ड के लिए केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम भेजे गए हैं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, ‘हमने इस बारे में काफी विस्तार से बात की है और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए अश्विन और मिताली राज का नाम भेजा जाएगा। सूत्र ने आगे कहा कि, ‘हमने इस साल शिखर धवन का नाम फिर से अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है, साथ ही इसमें केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम भी जोड़ा है।

 

Advertisement