नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) तेजी से एक बार फिर बढ़ने लगा है। हर दिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण (corona infection) के साथ ही इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं, अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variant Omicron) ने क्रिकेट में खलल डाल दी है। इसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
बीसीसीआई (BCCI) ने विजय मर्चेंट अंडर-16 टूर्नामेंट (Vijay Merchant Trophy) को स्थगित कर दिया है। ये टूर्नामेंट 9 जनवरी से देहरादून में खेला जाना थ। बता दें कि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमों को देहरादून पहुंचने क लिए कहा गया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई सचिव जय शाह (jai shah) ने सभी बोर्ड को गुरुवार एक मेल की थी।
इसके जरिए उन्होंने कहा था कि घरेलू क्रिकेट की शुरूआत काफी अच्छी थी। अभी तक 748 मैच पूरे हो चुके हैं। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इसको देखते हुए जूनियर टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कह कि बड़ा फैसला लेते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को रद्द करने का फैसला लिया है। जय शाह ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसी स्थिति में सुरक्षा नहीं बढ़ाए गए तो भविष्य में केस बढ़ सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स और मेडिकल टीम से गहन चर्चा करने के बाद अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को स्थगित कर दिया गया है।