नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने एक नई दिव्यांग क्रिकेट समिति का गठन किया है। अब इस समिति के तहत ही दिव्यांग क्रिकेटर बीसीसीआई की देखरेख में क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगे। इस साल अप्रैल में बीसीसीआई(BCCI) की शीर्ष परिषद ने शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करने वालों बधिर, दृष्टिबाधित और व्हीलचेयर प्रतिभागियों के बीच क्रिकेट का प्रचार करने वाली एकमात्र इकाई के रूप में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) को मान्यता देने का फैसला किया था।
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ”हां, हमने औपचारिक रूप से समिति का गठन किया है, जो दिव्यांग क्रिकेटरों(Cricketer) के क्रिकेट को देखेगी। यह अब बीसीसीआई की उप-समिति होगी। भारत की दिव्यांग टीम अब बीसीसीआई के तत्वावधान में खेलेगी।” इस कदम की भारतीय महिला वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज और डीसीसीआई ने भी सराहना की है।