Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं घनी और काली आईब्रो। जिन महिलाओं की आईब्रो काली और घनी होती है देखने में काफी सुंदर दिखता है और अलग ही आकर्षण नजर आता है।

पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा

वहीं हल्की और कम आईब्रो वाले चेहरा देखने में इतना आकर्षक नहीं लगता है। जिन महिलाओं की आईब्रो हल्की होती है वो उन्हें आकर्षक दिखाने के लिए आई पेंसिल का इस्तेमाल करती है।

वहीं कई महिलाएं इन्हे घना और आकर्षक बनाने के लिए न जाने कितने जतन कर डालती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिनसे आपकी आईब्रो काली और घनी बन जाएगी।

इसके लिए आपको जरुरत होगी कॉफी- एक चम्मच, शहद-1/2 चम्मच और ऑलिव ऑयल- 4-5 बूंदे। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

अब इसमें कॉफी, शहद और ऑलिव ऑयल डालें। इन सभी सामग्री को डालने के बाद इसे अच्छे से मिक्स करें। जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे 20 मिनट के लिए आइब्रो पर लगाएं।
इसके बाद ठंडे पानी से इसे साफ कर लें। इस टिप्स को आप हफ्ते में 3 बार ट्राई कर सकती हैं।

दूसरा तरीका है गुड़हल का फूल, ऑलिव ऑयल-4-5 बूंदे लें ले। सबसे पहले गुड़हल के फूल को अच्छे से पीस लें।अब इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें।इसके बाद इसे अपनी आइब्रो पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।ऑलिव ऑयल में विटामिन ए होता है जो आइब्रो की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसी के साथ एलोवेरा में मौजूद एंजाइम आइब्रो को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इसलिए आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

तीसरा तरीका है एलोवेरा जेल-दो चम्मच, ऑलिव ऑयल- 3-4 बूंदे ले लें। इसके लिए सबसे पहले इन सभी सामग्री को एक कटोरी में लें।अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।

मिक्स किए गए पेस्ट को अपनी आइब्रो पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें। इसे आप रोजाना रात में अपनी आइब्रो पर इस्तेमाल कर सकती हैं, साथ ही एलोवेरा को फेस पर भी लगा सकती हैं गर्मी में ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है।

Advertisement