नई दिल्ली। भारत के कप्तान और मुख्य कोच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब(Nik veb) ने आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ने का एलान किया है। निक वेब साल में 6 से 8 महीने घर से दूर नहीं रहना चाहते हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद शंकर बसु का कायर्काल समाप्त होने के बाद निक वेब टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। लेकिन अब उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है। कोविड काल के बाद उनके लिए अपने परिवार (Family) से दूर रहना काफी कठिन हो गया है। निक वेब ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दो साल बाद अपने पद छोड़ने का ऐलान किया।