कोलकता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने—सामने हैं। दोनो पार्टियां अपने अपने तरीके से एक दूसरे पर हमला बोल रहीं हैं। इसके साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां चुनावी नारों का भी इस्तेमाल शुरू कर दिए हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने सीएम ममता बनर्जी को बंगाल की बेटी बताते हुए शनिवार को ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया और राज्य में ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ की बहस छेड़ दी। इसके साथ ही इस नारे के साथ ममता बनर्जी की फोटो वाली होर्डिंग पूरे कोलकता में लग गए हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी ने ईएम बाईपास के पास स्थित अपने मुख्यालय से आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ है। हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं।