Benedict XVI Death : पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वें (Former Pope Benedict 16th ) का शनिवार को वेटिकन सिटी (Vatican City) में निधन हो गया। उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें (Former Pope Benedict 16th ) का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मठ (Mater Ecclesia Monastery) में निधन हो गया।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बाबा रामदेव को नोटिस देंगे, बोले-सनातन धर्म से होना चाहिए बहिष्कार
बेनेडिक्ट 16वें के निधन पर वेटिकन सिटी (Vatican City) के पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कहा कि वह अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेनेडिक्ट 16वें कुछ समय से बीमार थे। उम्र बढ़ने के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई थी। पोप फ्रांसिस ने बुधवार को वेटिकन में आम दर्शकों से बेनेडिक्ट 16वें के लिए विशेष प्रार्थना करने की अपील की थी। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने कहा था कि हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वो अंत तक चर्च पर अपनी कृपा बनाए रखें।
बेनेडिक्ट 16वें (Benedict 16th ) का जन्म जर्मनी में हुआ था और उनका बचपन का नाम जोसेफ रैत्जिंगर (Joseph Ratzinger) थी। बेनेडिक्ट को 2005 में वेटिकन सिटी (Vatican City) का पोप चुना गया था। उस समय उनकी उम्र 78 वर्ष की थी और वह सबसे उम्रदराज पोप में से एक थे। वह करीब आठ साल तक रोमन कैथोलिक चर्च के पोप थे। उन्होंने 2013 में पद छोड़ दिया था और सन 1415 में ग्रेगरी XII के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बने थे।