HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Mathira Video Leaked : पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का अश्लील वीडियो लीक,मचा हड़कंप

Mathira Video Leaked : पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का अश्लील वीडियो लीक,मचा हड़कंप

इस बार पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) इसका शिकार बनी हैं। प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उनका इस मामले पर बयान भी सामने आया। मथिरा का कहना है कि जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं वो फेक हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इस बार पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार मथिरा मोहम्मद (Mathira Mohammad) इसका शिकार बनी हैं। प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उनका इस मामले पर बयान भी सामने आया। मथिरा का कहना है कि जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं वो फेक हैं।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mathira M (@real_mathira)


पाकिस्तान ऑनलाइन लीक का ये सिलसिला थमा नहीं और अब पाकिस्तानी जिंबाब्वेयन एक्ट्रेस, मॉडल, होस्ट और इन्फ्लुएंसर मथिरा इसकी चपेट में आ गईं। मथिरा कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने भारतीय पंजाबी फिल्म यंग मलंग में भी काम किया है।

पढ़ें :- Kanika Mann Hot Pic: कनिका मान स्टाइलिश रिवीलिंग साड़ी लुक में दिखीं बेहद हॉट, देखें तस्वीरें

जानें क्या बोलीं मथिरा?

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मथिरा के कई प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक किए गए हैं। मथिरा ने इस मामले पर एक्स (पहले ट्विटर) पर रिएक्ट किया। उन्होंने वीडियो को फेक बताया और कहा, कि लोग मेरे नाम और मेरे फोटोशूट की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें फेक चीज़ें शामिल कर रहे हैं। प्लीज़ शर्म कीजिए। इस बकवास चीज़ से मुझे बाहर ही रखिए।

मथिरा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 26 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं। वहीं एक्स यानी ट्विटर पर उन्हें करीब 60 हज़ार लोग फोलो करते हैं। मथिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...