Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम बनीं मां, विदिशा ने बेटी का रखा क्यूट सा नाम

‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम बनीं मां, विदिशा ने बेटी का रखा क्यूट सा नाम

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) की ‘अनीता भाभी’ मां बन गई हैं। जी हां, टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)  के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। उन्होंने क्यूट सी गुड़िया को जन्म दिया है। 11 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस की कोख से बेटी ने जन्म लिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) ने लगातार काम किया था। उन्होंने 1 जुलाई से सेट से छुट्टी ली थी। उन्होंने मां बनने की खुशी को शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स भी बयां की।

पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका

विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)  के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे 18 घंटे का लेबर पेन हुआ। मैं दर्द से लगातार कहरा रही थी। मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई है। लेकिन जैसे ही मैंने अपनी बेटी को देखा मेरा सारा दर्द गायाब हो गया। बेटी को अपनी नजरों के सामने देखना और महसूस करना किसी जादुई पल से कम नहीं था।

आगे उन्होंने बताया कि ‘हमने बेटी के लिए नाम भी सोच लिया है। हम अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के नाम पर रख रहे हैं आदया। आदया का मतलब होता है, शक्ति और इसका दूसरा अर्थ भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ है। विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)  का कहना है कि वह फिलहाल बेटी के साथ समय बिताना चाहती हैं। वह कब Bhabiji Ghar Par Hai की शूटिंग पर लौटेंगी इस पर भी उन्होंने जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि  मैं अगले एक डेढ़ महीने घर पर ही बेटी के साथ हूं। फिर देखती हूं जैसा भी होगा मैं काम शुरू करूंगी। मुझे लगता है कि मैं काम रेगुलरी शुरू नहीं कर पाऊंगी। लेकिन जब भी जरूरत होगी मैं सेट पर पहुंच जाऊंगी। Vidisha ने डिलीवरी के दस दिन पहले तक शो की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने काम पर पूरा फोकस किया हुआ था। पहले एक इंटरव्यू में विदिशा ने कहा था कि काम उनके लिए थेरेपी की तरह है। जब तक वह शूटिंग कर पाएंगी वह करेंगी।

विदिशा ने तो मजाक में ये भी बताया था कि लोग अक्सर उनसे कहते हैं कि उनका बच्चा भी एक्टर ही बनेगा। विदिशा का कहना था कि प्रोडक्शन हाउस और टीम ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। समय पर ब्रेक देना और आराम देने की पूरी कोशिश की गई थी। गोरी मेम बनकर सबको हंसाने वाली विदिशा ने बताया था कि वह अपने कपड़ों को इस तरह डिजाइन किया करती थीं ताकि बेबी बंप न देखे और वह किरदार के हिसाब से शूट कर पाएं।

पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या

4 साल तक छिपाई शादी

जी हां…ये बात सही कि 2018 में ही विदिशा ने बॉयफ्रेंड सायक पॉल संग ब्याह किया था लेकिन इसके बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया। बनारस में हुई शादी को दोनों ने 4 सालों तक सबसे सीक्रेट रखा और एक साल पहले ही इसका खुलासा किया था। अब इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।   फिलहाल विदिशा ने बेटी से जुड़ा कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। उनके फैंस बिटिया की फोटो देखने के लिए खासा बेकरार हैं।
Advertisement