Bhagavaan Surya Dev : रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से बल, बुद्धि, ज्ञान, वैभव और पराक्रम की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार,सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा जाता है। भगवान भास्कर को ऊर्जा और आत्मा का कारक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कुंडली में सूर्य की दशा खराब हो, सेहत की दिक्कत या नकारात्मकता के शिकार हों तो यह सूर्य बीज मंत्र आपको निश्चित रूप से लाभ दिला सकता है। आइये जानते है सूर्य देव प्रसन्न करने मंत्र के बारे में।
पढ़ें :- Vastu Tips Reading : पढ़ाई में सफलता के लिए अपनाएं वास्तु के ये नियम , नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
सूर्यदेव के मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ