Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bhairavi Vaidya passes away: एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन, इंडस्ट्री मेन फैली शोक की लहर

Bhairavi Vaidya passes away: एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन, इंडस्ट्री मेन फैली शोक की लहर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bhairavi Vaidya passes away: टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. जानी मानी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. 67 साल की एक्ट्रेस की मौत की खबर उनकी को-स्टार सुरभि दास ने कंफर्म की है. दोनों ने सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में साथ काम किया था.

पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल

सुरभि ने भैरवी वैद्य की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ के सेट पर भैरवी के साथ शानदार वक्त बिताया था. एक्ट्रेस की मौत ने शो की स्टारकास्ट को स्तब्ध कर दिया है. हर कोई भैरवी को याद कर इमोशनल हो रहा है. उनके साथ बीते अच्छे लम्हों को याद कर गमगीन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैरवी काफी समय से बीमार थीं. चर्चा है कि वो कई महीनों से कैंसर से जूझ रही थीं.


भैरवी पिछले 45 सालों से एक्टिंग फील्ड में काम कर रही थीं. वो कई गुजराती, हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखी थीं. फैंस ने उन्हें आखिरी बार सीरियल ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा था. भैरवी का काम हसरतें और महीसागर जैसे शोज में काफी पसंद किया गया था. भैरवी ने अपने किरदारों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी वो याद की जाती हैं.

 

Advertisement