Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) काफिला देवी अहिल्या के नगर इंदौर से बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन पहुंच गयी है। उज्जैन पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय और हिंदू संस्कृति के तौर तरीकों से किया गया। यात्रा सुबह 6 बजे इंदौर के सांवेर से शुरू हुई थी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज उज्जैन में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन और पूजन करेंगे उसके बाद वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को कन्याकुमारी से शुरू हुए आज 83 दिन पूरे हो जाएंगे। एमपी में यात्रा का आज सातवां दिन है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी में हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शाम 4:00 बजे महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में विधि विधान से दर्शन पूजन करेंगे। इससे पहले राहुल दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि भी पहुंचेंगे। शाम 4:45 बजे समाजिक न्याय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज की यात्रा सुबह 6:00 सांवेर से शुरू हुई।
ऐतिहासिक औऱ धार्मिक अवंतिका नगरी उज्जैन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का परंपरागत भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। कांग्रेस ने इसके लिए खास तैयारी की थी। करीब 200 पंडित-बटुक ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पहुंचते ही स्वास्ति वाचन और मंत्र उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया। इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सफलता के लिए प्रार्थना भी हुई। यात्रा के दौरान कहीं पारम्परिक नृत्य की झलक दिखी तो कहीं मलखम्ब करते पहलवान नजर आए।