Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Bhart 6G Alliance : 5G हुआ पुराना अब आ रहा है 6G का जमाना, भारत में अब 6G लाने की तैयारी तेज

Bhart 6G Alliance : 5G हुआ पुराना अब आ रहा है 6G का जमाना, भारत में अब 6G लाने की तैयारी तेज

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bhart 6G Alliance : भारत में अब 6G लाने की तैयारी तेज हो गई हैं।  टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने सोमवार को 6G को लेकर नए एलाइंस की शुरुआत की है ।   ये एलाइंस भारत में नई टेलिकॉम तकनीक और 6G के विकास के लिए काम करेगा।  नेक्स्ट जनरेशन (Next Generation) की इस तकनीक को लाने के लिए भारत समय रहते तैयारी करना चाहता है, ताकि अन्य देशों में आने वाली तकनीक पर निर्भरता को कम किया जा सके।  साथ ही वह इन तकनीक के निर्यात में भी अहम भूमिका अदा करना चाहता है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

6G Alliance सार्वजनिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और अन्य विभाग का गठजोड़ है। इसमें सभी 6G को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देंगे। साथ ही नए आइडियो के साथ इसे बेहतर बनाया जाएगा। इसमें नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन का भी साथ होगा।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने इसी साल मार्च में 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था। इसके साथ ही 6G टेस्ट बेड्स का भी ऐलान किया गया था। दरअसल टेस्ट बेड्स में किसी भी टेक्नोलॉजी को लॉन्च से पहले टेस्ट किया जाता है। ये एक तरह का ट्रायल होता है जो लॉन्च से काफी पहले किया जाता है।

बहरहाल अभी देश भर में 5G पूरी तरह से नहीं आ सका है। कंपनियों में 5G रोलआउट तो कर दिया है, लेकिन हर किसी को 5G नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अभी ये कहना है कि 6G की तैयारी हो रही है थोड़ी जल्दबाजी भी होगी।

2030 तक 6G लाने का प्रयास

Bhart 6G Alliance के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करना है। भारत में 2030 तक 6G को पेश करना है, ताकि भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिला सके। भारतीय डिजिटल इकोनोमी साल 2025 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी।

स्वदेशी तकनीक पर हो रहा काम

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश

दूसरसंचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने 30 जून को ट्वीट कर बताया था कि दूरसंचार विभाग की PLI और टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (TTDF) स्कीमों के द्वारा पूर्णतः स्वदेशी टेलीकॉम टेक्नोल और मैन्युफ्रैक्चरर विकास हो रहा है। इससे भारती नागरिकों को किफायती दामों पर लेटेस्ट टेलीकॉम सुविधाएं मिल सकेंगी।

भारत के पास 6G के लिए 127 पेटेंट

मंत्री अश्विनी वैष्णव मार्च महीने के दौरान बताया कि भारत के पास 6G के लिए 127 पेटेंट मौजूद हैं। इससे भारत को 6G के सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Advertisement