बेंगलुरु। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) की बहू और एचडी रेवन्ना (HD Revanna) की पत्नी भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) का एक बाइक सवार से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस क्लिप में भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) एक बाइक सवार को भरा बुला कहती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी।
पढ़ें :- मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला की डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर FIR
#bhavanirevanna
Video: Former PM's daughter-in-law Bhavani Revanna got angry at the bike rider, said- 'If you want to die, then go under the bus, my car worth Rs 1.5 crore…' pic.twitter.com/4NZOLhxinr— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 4, 2023
वीडियो में भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) बाइक सवार से कहती दिख रही हैं कि वह उनकी कार को नुकसान पहुंचाने के बजाय बस के नीचे जाकर मर जाए। इतना ही नहीं वे वहां मौजूद लोगों पर भी अपना गुस्सा निकालती दिख रही हैं। वे कहती हैं कि उनकी कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। वे पूछती है कि उनकी कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? इतना ही नहीं भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) कहती हैं कि उनकी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों को बाइक सवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
पढ़ें :- यूपी में इस थाने से केस डायरी गायब, सात दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर FIR
बताया जा रहा है कि जेडीएस (JDS) नेता भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई थी। इसके बाद भवानी रेवन्ना (Bhavani Revanna) के ड्राइवर मंजूनाथ ने बाइक सवार शिवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 157 के तहत मैसूर जिले के सालिग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।