नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अब एक बार फिर से बवाल मचाने को तैयार हैं। उनके लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो (Latest Bhojpuri Song) ‘रॉकेट जवानी’ (Rocket Jawani) की टीजर वीडियो गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने खेसारी के साथ ‘सुनामी’ (Tsunami) से तहलका मचाया था।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना (Akshara Singh Bhojpuri gana) ‘रॉकेट जवानी’ (Rocket Jawani) का टीजर वीडियो एक्ट्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। उनका ये गाना आइटम नंबर (Bhojpuri Item Song) है, जिसमें भोजपुरी की शेरनी का पहली बार ऐसा और सबसे अलग दिलकश अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें उनकी थोड़ी ही झलक देखने के लिए मिल रही है मगर ये उनका बवाल मचा देने वाला गाना है।
गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में शानदार लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। वहीं एक्ट्रेस की अदाएं, एक्सप्रेशंस और डांस मू्व्स तो कमाल के हैं। महज 27 सेकेंड के वीडियो ने तहलका मचा दिया है। अब फैंस इसके फुल वीडियो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर ने लोगों के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
अक्षरा सिंह के ‘रॉकेट जवानी’ (Rocket Jawani) को देखकर आपको बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग ‘बीड़ी जलइले जिगर से पिया’ और श्वेता तिवारी के आइटम सॉन्ग ‘दिल का आचार डालोगी…’ और ‘कट्टो गिलहरी…’ की याद आ जाएगी। अक्षरा सिंह के वीडियो पर वापस लौटते हैं और इसे खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में करीब 45 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इनका वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।