Bhojpuri Songs: बारिश के मौसम में कुछ गरमागरम भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) सुनने का मजा ही कुछ और होता है, तो फिर देर किस बात की? हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) जो इस बारिश के मौसम में आपका मूड बना देंगे। ये गाने यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते रहते हैं।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
भीगी भीगी रात के बहाने आजा
बारिश के मौसम में आपको ये गाना जरूर पसंद आएगा। गाने के बोल हैं ‘भीगी भीगी रात के बहाने आजा’ (Bheegi Raat Ke Bahane Aaja)। गाने को गाया है खुशबू जैन ने और लिरिक्स सुबीर सिन्हा ने दिए हैं। ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। गाने में काफी बोल्ड सीन्स दिए गए हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल धक-धक करने लग जाएगा।
खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन (Khola Ye Rajaji Blouse Ke Batam)
पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
इस होश उड़ा देने वाले स्टीमी गाने में अक्षरा सिंह और अनिल सम्राट दिखाई दिए हैं। गाने को इंदु सोनाली ने गाया है। वहीं लिरिक्स की बात करें तो बिनय बिहारी ने दिया है। यह गाना यूट्यूब पर पिछले 7 सालों से आग लगा रहा है।
प्यार कहे बनाया राम ने (Pyaar Kahe Banaya Ram Ne)
इस आग लगा देने वाले भोजपुरी गाने में Mayur Kumar और Shreya की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने मिली है। गाने को खुश्बू जैन ने गाया है। साथ ही सुबीर सिन्हा ने लिरिक्स लिखे हैं। इस गाना अर्जुन फिल्म में फिल्माया गया था। यूट्यूब पर लोग इस गाने को बारिश के मौसम में खासा एंजॉय करते हैं।
पढ़ें :- ट्रेन के अंदर महिला को जलाया जिंदा, देखती रही पब्लिक, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
यह तो बस शुरुआत है, भोजपुरी में ऐसे और भी कई गाने हैं जो बारिश के मौसम में आपके मूड को बना सकते हैं। तो अपनी प्लेलिस्ट तैयार करें और इन गानों पर झूमने के लिए तैयार रहें।